“म्यूच्यूअल फण्ड में मेरे भी पैसे डूबे: C.M.”

श्रीमान गहलोत जी,

यह जानकर प्रसन्ता हुई की आप म्यूच्यूअल फंड के निवेशक रह चुके है, पर जब राजस्थान  पत्रिका 24 May 2022 Jaipur, Page 06 से पता चला “म्यूच्यूअल फण्ड में मेरे भी पैसे डूबे : C.M.”, तो काफ़ी निराशा हुई और काफ़ी हैरानी भी हुई !

आप प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आए जो की काफ़ी सराहनीय कार्य है !

निराशा इस बात की है की अगर निवेशक को अगर मुनाफा नहीं मिलेगा तो बात तो निराशा की ही है और हेरानी की बात ये है की 15 साल में निफ्टी जनवरी 2007 में 3800 था और जनवरी 2022 में 18200. निफ्टी 2007 से करीब 4.78 गुना हो गया, करीब 11% चक्रवधि दर (Compunding) से. अगर पैसिव फंड (Passive Fund) या बेंचमार्क फंड या इंडेक्स फंड (निफ्टी) मैं अगर 15000 का निवेश 2007 जनवरी में किया होता से जनवरी 2022 में  करीब 71769/- हो गए होते 11% कंपाउंडिंग से.

“जबकि आपका पैसा तो डूब गया” एक तरफ तो आप बोल रहे है मेरे पैसे भी डूब गए, दूसरी तरफ बोल रहे 15 हजार जमा  किये और 15 हजार ही मिले. दोनों कथन में दिन और रात का अन्तर है

जीवन में परिणाम ईस बात पर भी निर्भर करता है की आपका सहलाकार कौन है, अर्जुन ने श्री कृष्ण से या दुर्योधन ने शकुनि से सलाह ली. इसी लिए कहते हैं “Advisor Zaroori hai” उचित सलाहकार जरूरी है!

और दूसरी बात निवेश एक यात्रा है, हम कभी जोधपुर से जयपुर या कहीं और हवाई जहाज या ट्रेन से जाते हैं, अगर किसी कारणवश यदी हवाई जहाज या ट्रेन लेट है तो हम उसमें बैठे रहते हैं, कुदते नहीं है, या गंतव्य (Destination) कुछ जल्दी आ जाए तो उसमें बैठे भी नहीं रहते हैं, क्योकी हमारा गंतव्य (Destination) अगर आ गया तो उतरना भी महत्वपूर्ण है! ठीक निवेश में भी ये बात लागू होती है!और संपत्ति आवंटन (ASSET ALLOCATION ) भी निवेश का एक महत्वपूर्ण बिंदु है!

मेरे विचार से यदी म्यूचुअल फंड का नाम गांधी म्यूचुअल फंड योजना होता तो आपका निवेश भी 15 साल में काई गुना हो गया होता। और वैसे भी म्यूचुअल फंड निवेश बाजार के जोखिम के अधीन है। हो सकता है शायद आपके सलाहकiर सही नहीं हो तभी तो 15 सालो में केंद्र में आपकी सीटें काफ़ी कम हो गई! वैसे भी मैं किसी पार्टी विशेष से तो हू नहीं बाकी “भांजा रे भांजा मना में ही जान जा”

निवेश से पहले एक अच्छे वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और संपत्ति आवंटन (Asset Allocation) का ध्यान रखें

DisclaimerMutual fund investments are subject to market risks. Please read the scheme information and other related documents before investing.

Above given data are approximate for education purpose.

http://www.sharesstreet.com