अगर आप पहली बार म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश की योजना बना रहे है, तो आपके लिए बैलेंस्ड फंड्स एक बेहतर विकल्प है।.इसमें इक्विटी जितना जोखिम नहीं हैं क्योंकि इसमें इक्विटी का स्तर कम होता है इसमें इक्विटी के अलावा डेट फंड्स में भी निवेश होता है जो की आपके फंड्स को बाजार के उतार चढ़ाव में संतुलित रखता है। बैलेंस्ड फंड्स वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अच्छा विकल्प है।यह एफडी व अन्य सेविंग स्कीम्स के बदले काफी ज्यादा रिटर्न देता है।
बैलेंस्ड फंड्स की 3 श्रेणियां
बैलेंस्ड फंड में इक्विटी और डेट फंड्स का मिश्रण होता है। इक्विटी में निवेश बेहतर रिटर्न देता है। वहीँ, डेट से इसमें स्थिर रिटर्न मिलता है और बाजार में उठापटक होने पर भी यह निवेशकों को नुकसान नहीं होने देता।
बैलेंस्ड हाइब्रिड: इसमें 40 से 60 फीसदी राशि इक्विटी यानि कंपनियों के शेयर में निवेश किया जाता हैं। बची राशि डेट व अन्य सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश होता है। इससे रिटर्न में स्थिरता व संतुलन बना रहता है।
अग्रेसिव हाइब्रिड: इसमें 65 से 80 फीसदी राशि इक्विटी में निवेश किया जाता है। बची राशि डेट में निवेश होता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है। जो मोटा मुनाफा कमाने के लिए जोखिम उठाने को तैयार हैं।
बैलेंस्ड अडवांटेज: जो लोग यह तय नहीं कर पाते कि कितना डेट और इक्विटी में निवेश किया जाए, उनके लिए उपयुक्त है। इसमें फण्ड मैनेजर बाजार की स्थितियों के हिसाब से डेट और इक्विटी में निवेश करता है, ताकि कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न मिल सके।
वरिष्ठ नागरिक SWP की सुविधा लेकर मंथली इनकम प्राप्त कर सकते है, जो की लंबे समय के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आप पहली बार निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी kyc होना जरूरी है, आप अपनी KYC camskra.com से चेक कर सकते है।
*अगर आप 1 साल से पहले अपना पूरा निवेश निकालना चाहते है तो अमूमन 1 % का exit load ले सकते है।
* कुछ balanced funds में SWP के जरिए 10% निकासी पर exit load नहीं होता है।
* इसमें taxation equity का ही होता है।
* अगर आप निवेश करना चाहते है तो आप हमारी मोबाइल एप्लीकेशन SHARES STREET डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके कुछ और प्रश्न है तो आप हमसे 9928605599 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड्स में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य कर लेवे।
*Mutual funds are subject to market risk please read all scheme related documents carefully before investing.
